सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

घर के बगीचे में नवम्बर माह में लगाए इन सब्जियों को।

आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि नवम्बर में आप गार्डन में कौन-कौन सा पौधा आसानी से उगा सकते हैं।

नवंबर माह में लगाए इन सब्जियों को घर के बगीचे में।
नवम्बर के महीने में देश के लगभग सभी हिस्सों में सर्दी पड़ने लगती है और इस महीने में कई लोग गार्डन में नए-नए फल-फूल और सब्जी के पौधे भी लगते हैं। कहा जाता है कि ऐसे कई प्लांट्स हैं जिन्हें नवम्बर में लगाते हैं तो जनवरी से फ़रवरी के बीच में खाने योग्य हो जाते हैं।
Vegetable Plants To Grow In November At Home:नवम्बर के महीने में देश के लगभग सभी हिस्सों में सर्दी पड़ने लगती है और इस महीने में कई लोग गार्डन में नए-नए फल-फूल और सब्जी के पौधे भी लगते हैं। कहा जाता है कि ऐसे कई प्लांट्स हैं जिन्हें नवम्बर में लगाते हैं तो जनवरी से फ़रवरी के बीच में खाने योग्य हो जाते हैं।अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो फिर आपको भी मालूम होना चाहिए कि नवम्बर के महीने में कैन-कौन से प्लांट को गार्डन में लगा सकते हैं ताकि फल-सब्जी मार्केट से खरीदने की ज़रूरत न पड़े।

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि नवम्बर के महीने में आप किस प्लांट्स को आसानी से गार्डन में उगा सकते हैं। आइए जानते हैं।

पालक

कुछ गार्डनिंग टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से पालक को उगा सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-बीज, गमला, मिट्टी, खाद, पानी आदि।

पालक को कैसे उगाए गार्डन में?१.सबसे पहले जिस मिट्टी को आप गमले में डालने वाले हिं उसे फोड़कर एक दिन के लिए धूप में रख दें।

२.अगले दिन मिट्टी में एक माप खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और मिट्टी को गमले में डाल दें।

३.अब मिट्टी को बीज का छिड़काव करने के बाद मिट्टी को अच्छे से मिक्स कर दें और पानी डाल दें    ४.जब बीज अंकुरित होने लगे तो खाद और पानी ज़रूर डालें।५

  • नियमित समय पर खाद-पानी और कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करने पर 1-2 महीने में पालक खाने योग्य हो जाते हैं।
  • नोट: खाद के रूप में आप जैविक खाद (जैसे-कोको 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल करें।
  • .नोट: पालक के अन्य नवम्बर के महीने में अन्य साग को भी आसानी से उगा सकते हैं।










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ganne ki new kisham 13235 ,13452,10239,co0238